होम्योपैथिक दवाईयों के सेवन के बारे में जरूरी जानकारी-Information about the Uses of Homeopathic Medicines
मेरे द्वारा या किसी भी होम्योपैथ के द्वारा सुझाई/बतायी जाने वाली होम्योपैथिक दवाइयों के सेवन के बारे में कुछ अवाश्यक जानकारी जरूरी है। अत: जनहित में यहां स्पष्ट किया जाता है कि होम्योपैथिक दवाईयों के सेवन के दौरान पेशेंट द्वारा अगर निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं किया जायेगा तो पेशेंट का स्वस्थ होना मुश्किल होगा:-
- (01) जो पेशेंट सुपारी, इलायची, तम्बाकू, गुटका की जुगाली (Chewing) करते हैं, जो मद्यपान (शराब) या धूम्रपान करते हैं और जिनके मुंह में गंध या दुर्गंध (Odor or Malodor) आती है या जो पेशेंट अपने कपड़ों पर इत्र अर्थात सेंट आदि खुशबू युक्त (Aromatic) द्रव्यों का उपयोग करते हैं, उन्हें होम्योपैथिक दवाई कम असर करती हैं या बिल्कुल भी असर नहीं करती हैं।
- (02) दवाओं का सेवन करने से पहले और बाद में किसी तरह का नशा नहीं करें, क्योंकि नशे में कैफीन (Caffeine) की मात्रा अधिक होती है, जिनसे शरीर में दवा का असर नहीं होता।
- (03) दवा सेवन के दौरान चाय, कॉफी और अत्यंत खट्टे, तीखे, नॉनवेज, ज्यादा ऑयली, फैटी, सुगंध, दुर्गंधयुक्त खाद्य पदार्थों-द्रव्यों का सेवन बिलकुल भी नहीं करें। अन्यथा गोलियों में अन्तर्निहित औषधीय गुण बेकार हो जायेंगे और वे किसी तरह का फायदा नहीं करेंगी।
- (04) दवाई सेवन करने से पहले टंग-क्लीनर/जीभी (टंग-क्लीनर-Tongue-Cleaner) से जीभ को और मुंह को ठीक से साफ करें। जिससे कि जीभ (Tongue) पर गंदगी और मुंह में किसी तरह की खुशबू या बदबू नहीं रहे। इसके बाद गुनगुने (Lukewarm) या सादा (Normal) पानी से (लेकिन फ्रीज के ठंडे पानी से नहीं) अच्छे से कुड़-कुड़ करके कुल्ला करके सम्पूर्ण मुंह को पूरी तरह से साफ कर लें।
- (05) प्रत्येक दवाई के सेवन हेतु डॉक्टर द्वारा जितनी गोली लिखी या बतायी जाती हैं, उतनी ही गोली शीशी के ढक्कन में निकालें और ढक्कन से ही जीभ पर डालकर आराम से चूसें।
- (06) दवाओं को हमेशा सामान्य तापमान पर ठंडी जगह पर ही रखें। गर्म जगह पर रखने से इनमें मिली दवा उड़ सकती है।
- (07) दवाई सेवन के दौरान इन दवा मिली गोलियों को हाथ/उंगली नहीं लगाना है। गलती से गोली नीचे गिर जायें तो उनका सेवन नहीं करना है।
- (08) दवाई की शीशियों को सुगंध/खुश्बू/बदबू से दूर, प्लास्टिक की थैली में बंद करके सुरक्षित रखें।
- (09) दवा लेने के 30 मिनट बाद तक कुछ भी नहीं खाना-पीना है। प्यास हो तो गोली लेने से पहले पानी पी लें।
- (10) दवाओं की शीशी को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। शीशी खुली छोड़ देने से दवाई उड़ जाती है और दवा बेअसर हो जाती है। अत: गोली लेने के तुरंत बाद शीशी का ढक्कन ठीक से बंद कर दें।
- (11) यदि किसी दवाई की मदर टिंचर/मूल अर्क (Mother Tincture) (जिसे क्यू/Q शक्ति में दर्शाया जाता है) लेनी या सेवन करनी हो तो उसको डॉक्टर के निर्देशानुसार उचित/निर्देशित मात्रा में पानी में मिलाकर सेवन करें।
-लेखन दिनांक: 07 जनवरी, 2019 Edited on 24.01.2019