ताकत_के_लड्डुओं में डालने हेतु पौष्टिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण-पाउडर बुक करवाने की अंतिम तारीख 25.10.2021


ताकत_के_लड्डुओं में डालने हेतु पौष्टिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण-पाउडर बुक करवाने की अंतिम तारीख 25.10.2021
 
हम लगातार तीसरी साल सर्दियों में बनाये जाने वाले ताकत के दाल के लड्डओं में मिलाने हेतु शुद्ध, ताजा, ऑर्गेनिक तथा शोधित पौष्टिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण-पाउडर उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। पिछली बार केवल करीब 1 दर्जन जड़ी-बूटियां थी। इस बार जड़ी-बूटियों की संख्या: 26 है। ऑर्डर बुक करवाने से पहले जानने योग्य कुछ जरूरी बातें:-
1. अपना ऑर्डर बुक करवाने हेतु एडवांस राशि जमा करवाने की अंतिम तारीख 25.10.2021 है।
2. जितने ऑर्डर मिलेंगे उनके अनुसार सभी के लिये जड़ी-बूटियों के मिश्रण का पाउडर 7 से 10 दिनों में रजिस्टर्ड पार्सल के जरिये डाक से डिस्पेच/बुक करने की कोशिश की जायेगी।
3. 1 किलो दाल में करीब 5 किलो 500 ग्राम लड्डू तैयार होंगे। जो एक व्यक्ति के लिये प्रतिदिन 200 ग्राम की मात्रा में सेवन करने पर करीब 1 महीने के लिये पर्याप्त होंगे।
4. 1 किलो दाल के लड्डू बनाने हेतु जरूरी जड़ी-बूटियों के मिश्रण का पाउडर करीब 450 से 500 ग्राम मात्र 2000 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। रजिस्टर्ड पार्सल के जरिये डाक से भिजवाने का खर्चा यानी होम डिलेवरी चार्ज 100% फ्री है।
5. जड़ी-बूटियों का मिश्रण पाउडर: ताकत के लड्डूओं में मिलाने हेतु निम्न जड़ी-बूटियों का मिश्रण पाउडर हमारे द्वारा निर्धारित अनुभवसिद्ध अनुपात में उपलब्ध करवाया जायेगा:
(01) अश्वगंधा ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(02) अतिबला बीज ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(03) उटंगन के बीज
(04) काली मूसली
(05) कौंच के शुद्ध शोधित बीज ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित एवं शोधित
(06) गोखरू बीज छोटा ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(07) गोखरू बीज बड़ा ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(08) जायफल
(09) तालमखाना बीज
(10) तुलसी काली एवं सफेद बीज ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(11) दालचीनी
(12) दारूहल्दी
(13) बबूल का गोंद
(14) बबूल की फली निरोगधाम पर उत्पादित
(15) बहुफली
(16) महाबला बीज ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(17) मुलैठी जड़
(18) लसोड़ा ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(19) लाजवंती ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(20) लोंग
(21) वंशलोचन
(22) विदारीकंद
(23) शतावरी
(24) शंखुष्पी ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
(25) सफेद मूसली
(26) सेमल कंद/मूसली ऑर्गेनिक निरोगधाम पर उत्पादित
नोट: उक्त समस्त सामग्री का कुल वजन करीब 450 से 500 ग्राम।
6. सामग्री जो आपको मिलानी है: सभी का कुल वजन करीब 5 किलो।
(1) उड़द या मूंग की धुली दाल: 1 किलो।
(2) शुद्ध देशी घी: 1 किलो 500 ग्राम।
(3) देशी बूरा या पिसी मिश्री: 2 किलो 750 ग्राम।
(4) किशमिश: 100 ग्राम।
(5) बादाम (कागजी) गिरी: 50 ग्राम।
(6) काजू टुकड़ी: 50 ग्राम।
(7) खोपरा: 50 ग्राम।
(8)इलायची छोटी हरी: 50 ग्राम।
(9) पिस्ता की कतरन/टुकड़े: 50 ग्राम।
7. पेट साफ करने का पाउडर साथ में फ्री उपलब्ध करवाया जायेगा। मगर जिनका पाचन तंत्र अधिक कमजोर या खराब है, उन्हें पहले अपने पांचन तंत्र को ठीक करना चाहिये।
8. लड्डू बनाने की विधि:
(1) उड़द या मूंग की दाल को कम से कम 5 घंटे पहले पानी में डुबाकर भिगो दें। इसके बाद भीगी हुई दाल की अच्छे से धुलाई/सफाई करें और दाल को पीस लें। पिसी दाल को 750 ग्राम से 1 किलो घी में अच्छे से सेंक लें।
(2) अच्छी तरह से सिकाई हो जाने पर यानी दाल का रंग ब्राउन/भूरा हो जाने पर और सिकाई की खुशबू आने लगे तो नीचे उतार लें।
(3) जब दाल हल्की गर्म रहे तो दाल में साफ की हुई किशमिश को साबुत ही मिला दें।
(4) ठंडा हो जाने पर दाल में बूरा, शेष बचा घी, आपकी शेष समस्त सामग्री और हमारी ओर से भेजी जाने वाली जड़ी-बूटियों के मिश्रण पाउडर को दाल और बूरे के मिश्रण में अच्छे से मिला लें।
(5) इस मिश्रण के लड्डू बनाकर रख लें। यदि लड्डू बनाने में घी की मात्रा कम लगे तो जरूरत के अनुसार अतिरिक्त घी मिलाया जा सकता है।
(6) इन लड्डूओं को एक सूखे और एयर टाइट डिब्बे/बर्तन में रख दीजिये, आप इन्हें सर्दियों में 30 दिन से 45 दिन तक सेवन कर सकते हैं।
9. सेवन की विधि:
रोजाना सुबह खाली पेट, 200 ग्राम लड्डूओं (या अपनी पचाने की क्षमता के अनुसार) का नाश्ता करें। इसके दो घंटे बाद तक भोजन नहीं करेंगे तो अधिक लाभ होगा।
10. यह जानकारी उपयोगी लगे तो आप इसे जनहित में अपने मित्रों को शेयर कर सकते हैं।
शुभकामनाओं सहित आपका >>>>>>
आदिवासी ताऊ, WA No.: 8561955619, काउंसलर, मोटीवेटर, होम्योपैथ, परम्परागत जड़ी-बूटी उपचारक एवं संचालक-निरोगधाम, जयपुर, राजस्थान। 11.10.2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *