कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की दवाई 100% फ्री
कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की दवाई 100% फ्री
हमारे पूर्वजों द्वारा अनादिकाल से मात्र वनौषधियों से अपने स्वास्थ्य की रक्षा की जाती रही है। वर्तमान में हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं, जबकि हम आज भी जंगल में बड़ी मात्रा में 100% फ्री उपलब्ध दुधाली नामक वनौषधि से कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी जैसी तकलीफों से अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। ये दोनों ही तकलीफें हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत बड़ा खतरा बनी हुई हैं। जिनके कारण अनेक लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। मैं निरोगधाम पर ऑर्गेनिक रीति से उगायी गयी दुधाली का अपने पेशेंट्स को सेवन करवाता रहा हूं। जिससे बहुत ही उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं। मेरी हर प्रकृति प्रेमी को सलाह है कि प्रत्येक जरूरतमंद को प्रकृति के मुफ्त उपहार दुधाली वनौषधि का सेवन अवश्य करना चाहिये। यह पूरी तरह से निरापद है। उपरोक्त के अलावा इसके सेवन से खून की कमी पूरी होती है, हड्डियां मजबूत होती हैं, सूजन और गठिया दर्द मिटते हैं और पाचन तंत्र मजबूत होता है। जोहार।
जानकारी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें। कोई जिज्ञासा हो तो हमारे हेल्थ ग्रुप में पूछें/लिखें।
पर्सनल परामर्श हेतु 8561955619 पर WhatsApp करें।
आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, होम्योपैथ, काउंसलर, मोटीवेटर, जड़ी-बूटी उपचारक एवं संचालक-निरोगधाम जयपुर, राजस्थान। WhatsApp No.: 85619-55619, 28.09.2021