ये घास (दुधाली) है-कैंसर और डायबिटीज का इलाज

 
ये घास (दुधाली) है-कैंसर और डायबिटीज का इलाज
 
(किसी अनुभवी की सलाह के बिना किसी भी जड़ी-बूटी-औषधि तत्व का सेवन न करें)
अनादिकाल से आदिवासियों द्वारा अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु उपयोगी की जाती रही वनौषधि #दुधाली पेट के कैंसर (कोलोरेक्टल-Colorectal Cancer) से बचाव करती है। National Center for Biotechnology Information की ओर से प्रकाशित एक मेडिलक रिसर्च में भी इसकी पुष्टि की गयी है। इसके अलावा, एक अन्य शोध में इसमें एंटी-कैंसर गुण पाये हैं। दुधाली का अर्क कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में उपयोगी है। इतना ही नहीं इसमें एंटी डायबिटिक गुण भी मौजूद हैं, जो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। यह लीवर और अन्य प्रकार के कैंसर से भी बचाव करती है। दु:ख की बात है कि अज्ञानतावश किसान इसे खरपतवार नाशकों का उपयोग कर नष्ट कर रहे हैं। मैं इसे पीड़ितों को लम्बे समय से सेवन करवाता रहा हूं। प्रकृति की कृपा से बहुत अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। जोहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *