खूनी बवासीर का देशी इलाज

 

खूनी बवासीर का देशी इलाज

यदि आप खूनी बवासीर से परेशान हैं तो सबसे पहले कब्ज का इलाज करें। उसके बाद जंगली औषधि कंघी जिसे अतिबला के नाम से भी जाना जाता है। इसकी जड़ों को खोदकर अच्छे से धुलाई और छायासूख पाउडर बना लें। इस पाउडर में, कंघी के धुले हुए पत्तों के रस की 3 भावनाएं देकर, हर बार अच्छे से सुखा लें। अंत में अच्छी तरह सूख जाने पर बारीक पीसकर और कपड़छन करके कांच की सूखी बोतल में भरकर रख लें। पेशेंट की स्थिति के अनुसार 3 से 5 ग्राम पाउडर को कम से कम 15 दिन या स्वस्थ होने तक सुबह खाली पेट 100 मिलीलीटर छाछ से फंकी लेना है या शहद में मिलाकर चाटना है। खूनी बवासीर के लिये यह अनुभवसिद्ध नुस्खा है, जनहित में सार्वजनिक किया जा रहा है। सेवन करने के बाद अपने अनुभवों से मुझे अवगत करवायें।

नोट: उक्त औषधि का सेवन जड़ी-बूटी के जानकार/अनुभवी/उपचारक की सलाह करना चाहिये।

आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, होम्योपैथ, काउंसलर, मोटीवेटर, जड़ी-बूटी उपचारक एवं संचालक-निरोगधाम जयपुर, राजस्थान। WhatsApp No.: 85619-55619, 16.09.2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *