शरीर की वर्षों पुरानी गांठों का होम्योपैथिक इलाज 2

 
शरीर की वर्षों पुरानी गांठों का होम्योपैथिक इलाज 2
 
शरीर की ऐसी गांठे जो न तो घटती हैं और न ही बढती हैं। वर्षों से शरीर में एक जैसी ही पड़ी हुई रहती हैं। ऐसी गांठों को लेकर अनेक बार मन में कैंसर जैसी भयावह बीमारी का भ्रम हो सकता है। मेरा कहना है कि जल्दबाजी में ऐसी गांठों का ऑपरेशन करवाने का निर्णय नहीं लें। क्योंकि इन पुरानी गांठों को घुलाने हेतु भी होम्योपैथी की Carbo Animalis (In Liquid) नामक दवाई 2-2 बूंद, दिन में 3 बार लें। इसके सेवन से ये गांठें धीरे-धीरे घुलकर खत्म हो जायेंगी। जनहित में जारी।

नोट: उक्त दवाई व्यक्ति विशेष के लिये किस शक्ति में और कितने समय तक सेवन करनी होगी, इसका निर्धारण अपने होम्योपैथ डॉक्टर की सलाह से करने के बाद किसी प्रतिष्ठित होम्योपैथिक मैडीकल स्टोर से इसे इसे खरीद सकते हैं।

जोहार। आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, WA No.: 85-619-55-619 होम्योपैथ, काउंसलर, मोटीवेटर, जड़ी बूटी उपचारक एवं संचालक निरोगधाम, जयपुर, राजस्थान। 13.09.2021.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *