शरीर की गांठों का होम्योपैथिक इलाज-1
शरीर की गांठों का होम्योपैथिक इलाज-1
शरीर की ऐसी गांठे जो बहुत कठोर हों। जो शरीर के अन्य हिस्सों के अलावा अण्डकोष के आसपास भी हों। तो जल्दबाजी में ऑपरेशन करवाने का निर्णय लेने से पहले इन कठोर गांठों को घुलाने हेतु होम्योपैथी की Bromium (In Liquid) नामक दवाई 2-2 बूंद, दिन में 3 बार लें। इसके सेवन से ये गांठें धीरे-धीरे घुलकर खत्म हो जायेंगी। जनहित में जारी।
नोट: उक्त दवाई व्यक्ति विशेष के लिये किस शक्ति में उपयुक्त होगी। इसका निर्धारण होम्योपैथ की सलाह से करें।
जोहार। आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, होम्योपैथ, काउंसलर, मोटीवेटर, जड़ी बूटी उपचारक एवं संचालक निरोगधाम, जयपुर, राजस्थान।