Jaundice Medicine FREE-पीलिया की दवाई 100% फ्री
Jaundice-पीलिया की दवाई 100% फ्री
हमारे द्वारा निरोगधाम, जयपुर राजस्थान पर पीलिया की दवाई हर साल हजारों लोगों को 100% फ्री दी जाती है। इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं। जिस किसी को भी चाहिये 8561955619 पर अपनी LFT Report (Liver Function Test Report) वाट्सएप करें और हमारी ओर से दिये जाने वाले फिक्स समय, पते और लोकेशन पर आकर हमारे स्टाफ से पीलिया की दवाई मुफ्त में प्राप्त करें। लेकिन याद रहे कि पीलिया के बहाने निरोगधाम पर आकर आप मुझ से व्यक्तिगत रूप से मिलने या हेल्थ परामर्श प्राप्त करने की उम्मीद कतई भी नहीं करें। प्लीज काल करके डिस्टर्ब नहीं करें।
जो लोग निरोगधाम, जयपुर राजस्थान पर व्यक्तिगत रूप से आकर पीलिया की दवाई नहीं ले जा सकते वे अपनी LFT Report (Liver Function Test Report) 8561955619 पर वाट्सएप करें और वाट्सएप पर बताये अनुसार पैकिंग, पोस्टेज आदि के 200 रुपये जमा करें। भारतीय डाक से रजिस्टर्ड पार्सल के जरिये पीलिया की दवाई घर बैठे भिजवादी जायेगी।
जोहार यानी प्रकृति मां की जय हो।
आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा (Only Online SEWA-8561955619) काउंसलर, होम्योपैथ एवं परम्परागत उपचारक तथा संचालकः निरोगधाम, जयपुर, राजस्थान।