शीघ्रपतन से मुक्ति हेतु दिमाग और पेट का उपचार पहली अनिवार्य शर्त

 

शीघ्रपतन से मुक्ति हेतु दिमाग और पेट का उपचार पहली अनिवार्य शर्त

मंजिल पर पहुंचने से पहले ही यदि बार-बार अधबीच में साथ छोड़ोगे तो क्या पत्नी के मन में आप के प्रति श्रद्धा बनी रह सकती है? याद रहे पति के सहयोग के बिना पत्नी को मंजिल नहीं मिल सकती। पुरुष की बार-बार जल्दबाजी की आदत औरत के मन को हमेशा के लिये निराशा से भर सकती है। जो हिस्टीरिया का कारण बन सकता है।

अपनी मानसिक या शारीरिक समस्या के समाधान हेतु शर्म-संकोच त्यागकर तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें। शीघ्रपतन का भी इलाज है। अनेक लोगों द्वारा शीघ्रपतन को लाइलाज समझा जाता है, क्योंकि अधिकतर कथित सेक्स एक्सपर्ट सिर्फ यौनांगों का उपचार करते रहते हैं और यौन शिक्षा से अनभिज्ञ अधितर पेशेंट्स भी यही सब चाहते हैं। जबकि हकीकत यह है कि शीघ्रपतन से मुक्ति हेतु दिमाग और पेट की सफाई हेतु समुचित उपचार पहली अनिवार्य शर्त है।

जोहार।-आदिवासी ताऊ काउंसलर एवं उपचारक। 8561955619, 10.01.2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *