सभी स्त्री-पुरुषों को जानने लायक 5 महत्वपूर्ण जनाकारियां

 

सभी स्त्री-पुरुषों को जानने लायक 5 महत्वपूर्ण जनाकारियां

 

1. पुरुष में सेक्स की 3 स्टेज होती हैं: इच्छा, उत्तेजना, स्खलन। महिलाओं में भी 3 स्टेज होती हैं: यौनेच्छा, लुब्रिकेशन/योनि में गीलापन, चर्मोत्कर्ष/क्लाइमेक्स। यौन उत्तेजना के नाम से बिकने वाली अनेक एलोपैथिक दवाइयां इन तीनों क्रियाओं को कम या खत्म कर सकती हैं। जिससे यौन जीवन नीरस या समाप्त हो सकता है।

2. वियाग्रा/Viagra सहित जितनी भी यौन उत्तेजक एलोपैथिक दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं, उनका स्त्री/पुरुष की यौनेच्छा और यौनानंद से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इनका सबका काम केवल पुरुष के लिंग में तनाव बढाना होता है। कुछ समय बाद तनाव बढना भी बंद हो जाता है।

3. कौंच, अश्वगंधा, शतावरी, सेमल आदि दर्जनों आदिवासी जड़ी-बूटियां इन सभी क्रियाओं को पुनर्जीवित और ताकत प्रदान करती है। जिससे यौन जीवन में फिर से बहार आ जाती है।

4. सेक्स दो टांगों के बीच, नहीं बल्कि दो कानों के बीच, यानी दिमाग में उत्पन्न होता है। अत: सेक्स के दौरान दिमाग यानी मन को दो जगह नहीं भटकायें। अन्यथा असफलता ही हाथ लेगेगी। इस मनोस्थिति का दुष्प्रभाव रहित अनेकों होम्योपैथिक दवाइयों में इलाज उपलब्ध है।

5. लम्बी उम्र तक सफल संभोग के लिये स्त्री और पुरुष दोनों के लिये स्वस्थ मन, स्वस्थ तन, स्वस्थ भोजन, यौन शिक्षा, यौन कलाओं का ज्ञान होने के साथ-साथ अपने पार्टनर के प्रति प्रेम, विश्वास तथा आकर्षण का होना बहुत जरूरी हैं।

 

*आपका शुभचिंतक*
*आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा*
आदिवासी जड़ी-बूटियों, होम्योपैथिक और बायोकेमिक दवाइयों का परम्परागत उपचारक तथा दाम्पत्य+वैवााहिक विवाद एवं यौन समस्या समाधान काउंसलर। निरोगधाम, जयपुर, राजस्थान। बहुत जरूरी होने पर *10 बजे से 18 बजे के बीच 8561955619 पर बेहिचक काल करें। Only Online Services. No Clinical or OPD Services.* 17.02.2020
हेल्थ सम्बन्धी अधिक अधिक जानकारियों हेतु आपका फेसबुक हेल्थ ग्रुप https://www.facebook.com/groups/healthcarebyadiwasitau पर स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *