सबसे पहले पाचन तंत्र ठीक करें
सबसे पहले पाचन तंत्र ठीक करें
मेरे पास अनेक पेशेंट यह शिकायत करते हैं कि उन्होंने अनेक वैद्यों से आयुर्वेद का इलाज करवा लिया है, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला। जनहित में, मैं ऐसे लोगों और पेशेंट्स को बतलाना चाहता हूं कि वर्तमान में 80 फीसदी से अधिक लोगों का पाचन तंत्र यानी डाइजेशन सिस्टम ठीक नहीं है। ऐसे में उनके द्वारा जो भी दवाइयां सेवन की जायेंगी, उनका यदि ठीक से पाचन/डाइजेशन ही नहीं होगा तो शरीर पर उपचारात्मक असर कैसे होगा? इसी कारण मैं तकरीबन 90 फीसदी पेशेंट को पाचन तंत्र मजबूत करने की दवाई अवश्य देता हूं। इससे सुखद परिणाम मिलते हैं। इसलिये जब भी किसी डॉक्टर से, किसी भी बीमारी के उपचार हेतु सम्पर्क करें तो सबसे पहले अपने पाचन तंत्र के बारे में अवश्य जानकारी दें। जिससे पहले आपका पाचन तंत्र स्वस्थ किया जा सके। अन्यथा आपको निराशा ही हाथ लगेगी और ऐसी स्थिति में इलाज या डॉक्टर असफल नहीं होता है, बल्कि असफलता का बड़ा कारण तकलीफ की पूरी जानकारी नहीं देना होता है।
आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा: देशी जड़ी-बूटियों, होम्योपैथिक और बायोकेमिक दवाइयों का परम्परागत उपचारक तथा दाम्पत्य+वैवााहिक विवाद एवं यौन समस्या समाधान सलाहकार (काउंसलर)। निरोगधाम, जयपुर, राजस्थान। 10 बजे से 18 बजे के बीच 8561955619 पर बेहिचक काल करें। Only Online Services. No Clinical or OPD Services. लेखन दिनांक: 12.02.2020. हेल्थ सम्बन्धी अधिक अधिक जानकारियों हेतु आपका मेरे फेसबुक हेल्थ ग्रुप https://www.facebook.com/groups/healthcarebyadiwasitau पर स्वागत है।