सुबह खाली पेट चाय पीना, धीमा जहर

 

सुबह खाली पेट चाय पीना, धीमा जहर ही है। छोटे बच्चों के लिये तो बेहद खतरनाक है। इसमें नया कुछ भी नहीं है। यह सब आप पहले से ही जानते होंगे। मगर मुझे यह भी बताना है कि आज नहीं तो कल आपको इसकी भारी कीमत डॉक्टरों और कैमिस्टों के यहां जाकर चुकानी ही होगी। क्योंकि कोई भी गलती मुफ्त नहीं होती। आगे आपकी मर्जी। वैसे इसमें किसी महापुरुष, नेता, सरकार या कोर्ट की मदद नहीं चाहिये। यह 100% व्यक्तिगत विषय है। अच्छा लगे तो शेयर कर सकते हैं।

-डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा-85619 55619

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *