पीलिया_की_दवा_आपके_आसपास_ही_है

 
Note: (किसी अनुभवी की सलाह के बिना किसी भी जड़ी-बूटी-औषधि तत्व का सेवन न करें)
भागरा, भांवरा और भृंगराज नाम से जानी जाने वाली अनमोल वनौषधि पीलिया से मुक्ति दिलाने में सक्षम है। यह लीवर को स्वास्थ बनाये रखने वाली एक सर्वश्रेष्ठ औषधि है। यही वजह है कि पीलिया जैसी बीमारी को ठीक करने में यह बहुत ही प्रभावशाली है। सेवन विधि: भृंगराज के 10 ग्राम ताजा पत्ते तथा 2 ग्राम साबुत काली मिर्च को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को छाछ में मिलाकर सुबह-शाम दो बार पी लें। यदि पीड़ित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर नहीं हुई होगी तथा किसी प्रकार का नशा नहीं करता होगा तो कुछ ही दिनों में पीलिया से मुक्ति मिल जायेगी। जोहार।
जानकारी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें। कोई जिज्ञासा हो तो कमेंट में नीचे लिखें।
#आदिवासी_ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, होम्योपैथ, काउंसलर, मोटीवेटर, जड़ी-बूटी उपचारक एवं संचालक-निरोगधाम जयपुर, राजस्थान। WhatsApp No.: 85619-55619, 01.10.2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *