पीलिया-Jaundice का मुफ्त इलाज-99% सफलता-हमारा सपना पीलिया मुक्त भारत
पीलिया-Jaundice का मुफ्त इलाज-99% सफलता-हमारा सपना पीलिया मुक्त भारत
मित्रो जोहार (प्रकृति की जय हो)
मेरा सपना है-पीलिया मुक्त भारत। मगर मुझे पता है कि यह बहुत मुश्किल है। मुझे यह भी पता है कि मैं हर पीलिया पीड़ित को नहीं बचा सकता, क्योंकि बहुत से लोगों को दवाई के बजाय झाड़-फूंक, गंडा-ताबीज, तंत्र-मंत्र में अत्यधिक अंधश्रृद्धा है। अनेकों को मुफ्त के इलाज पर नहीं, बल्कि अत्यधिक महंगी आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर ही विश्वास है। इसके बावजूद भी न जाने क्यों मैं चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति कम से कम पीलिया से बेमौत नहीं मरे। इस दुनियां में मेरे जैसे अनेक और भी हैं। उन्हीं के सहयोग से यह मैसेज आप तक पहुंचा है और आप भी पढ रहे हैं। चाहें तो आप भी इसे आगे भेज सकते हैं और गर्व के साथ बोल सकते हैं- *अकेले डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा का ही नहीं, बल्कि ‘हम सबका सपना है-पीलिया मुक्त भारत!* पीलिया की दवाई बिलकुल मुफ्त प्राप्त करें। जो पेशेंट जयुपर आकर व्यक्तिगत रूप से दवा नहीं ले सकते, उनको पेशेंट के खर्चे पर रजिस्टर्ड पार्सल से डाक के जरिये दवा घर बैठे भी उपलब्ध करवाई जाती है। धन्यवाद।
-Online डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, स्वाथ्य रक्षक सखा एवं दाम्पत्य विवाद सलाहकार, (Health Care Friend and Marital Dispute Consultant HCF& MDC), Health WhatsApp: 8561955619 , 30.08.2018 संपादित: 25.03.2019