डैंड्रफ-Dandruff-रूसी-फ्यास हटाने का अचूक नुस्खा
डैंड्रफ-Dandruff-रूसी-फ्यास हटाने का अचूक नुस्खा
(किसी अनुभवी की सलाह के बिना किसी भी जड़ी-बूटी-औषधि तत्व का सेवन न करें)
टंकण भस्म खुद बना सकें तो बेहतर अन्यथा बाजार से खरीद लें। सिर के बालों की साइज के अनुसार 1 से 2 चम्मच टंकण भस्म, चार गुना दही और अंत में एक मध्यम आकार के नींबू का रस इसमें निचोड़कर सबको अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। प्रत्येक 3 से 4 दिन के अंतराल से कम से कम 7 बार या डैंड्रफ-Dandruff ठीक होने तक नियमित रूप से बालों की जड़ों में लगाकर कम से कम 30 से 45 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद बालों को मुल्तानी मिट्टी से धो लें। यदि आपका पाचन तंत्र-Digestive System ठीक हुआ यानी कब्ज नहीं होगी तो आपको डैंड्रफ से 100% मुक्ति मिल जायेगी। अन्यथा सबसे पहले आपको अपने पाचन तंत्र को ठीक करना चाहिये। साथ ही यथा संभव कैमीकल युक्त सैंपू का उपयोग नहीं करें।
जानकारी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें। कोई जिज्ञासा हो तो हमारे हेल्थ ग्रुप में पूछें/लिखें।
आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, होम्योपैथ, काउंसलर, मोटीवेटर, जड़ी-बूटी उपचारक एवं संचालक-निरोगधाम जयपुर, राजस्थान। WhatsApp No.: 85619-55619, 19.09.2021